स्कॉर्पियो से की जा रही गांजे की तस्करी, यातायात पुलिस ने पकड़ा
एक गांजे की बड़ी खेप पुलिस ने जप्त की है. रायपुर रोड पॉवर हाउस के पास यातायात प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंग स्टाफ के साथ वाहनो की चेकिंग में लगे हुए थे

धमतरी। एक गांजे की बड़ी खेप पुलिस ने जप्त की है. रायपुर रोड पॉवर हाउस के पास यातायात प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंग स्टाफ के साथ वाहनो की चेकिंग में लगे हुए थे। इस बीच जगदलपुर मार्ग की ओर से एक लाल रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक डीएल 3 सीएएस 1067 आ रही थी। गाड़ी के भीतर दो युवक बैठे हुए थे। युवकों ने सामने पुलिस देख भागने का प्रयास किया, इससे पुलिस का संदेह गहरा गया था। पीछा कर गाड़ी को पकड़ा गया। मगर जब तक गाड़ी में मौजूद युवक फरार हो गये थे.
गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके भीतर 98 पैकेटो में करीब दो क्विंटल गांजा भरा हुआ पाया गया। पश्चात गाड़ी को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि जप्त स्कॉर्पियो वाहन से लाखो का गांजा बरामद किया गया है।
अज्ञात तस्करो के खिलाफ धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है. इधर गांजे से भरी गाड़ी पकड़ने में यातायात विभाग के आरक्षक देवशंकर सोम, संतोष ठाकुर, डिपेन्द्र सिंह, सैनिक राजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही.


