यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलाया गया
पुलिस अधिक्षक के निर्देशन एवं अतरिक्त पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे रोड सेफ्टी मिशन के अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति भवन छुरा में किया गया

राजिम/छुरा। पुलिस अधिक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देषन एवं अतरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीमती नेहा पांडे के मार्ग दर्षन में जिला गरियाबंद में चलाये जा रहे रोड सेफ्टी मिषन के अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति भवन छुरा में किया गया। इस कार्यक्रम में कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छुरा के 520 छात्राएं, शा. बालक उ. मा. वि. से 247 छात्र एवं सरस्वती षिषु मंदिर के 102 छात्र कुल 869 छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लियज्ञं लगभग 2.30 घंटे तक आयोजित इस कार्यक्रम में पावरपाईंट प्रजेन्टेषन, शार्ट विडियो फिल्म बच्चों के जिज्ञासाओं को दुर करने के लिए उनके प्रष्नों का उत्तर दिया।
जाकर प्रषिक्षण पश्चात बताये गये नियमों के प्रष्नों को छात्राओं से पुछकर उनके बताने पर उन्हें पुरस्कृत कर अत्यंत रोचक एवं आकर्षक तरिके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में यातायात नियमों, रोड संकेतों, इलेक्ट्रानिक सिग्नल, रोड सेफ्टी प्लान में - एजुकेषन, इंजीनियरिंग, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर व गुड व सेमेरिटन से संबंधित तथा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन संबंधि प्रष्नों के उत्त्र देने वाले विद्यायर्थी कु. मधु, रूपाली, मीनाक्षी, नीरज साहू, यषवंत नेताम को यातायात पुलिस बल द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
शा. उच्च. मा. वि. के प्राचार्य श्री पी.एन. पैकरा एवं बालक शा. उच्च. मा. वि. के प्राचार्य श्री एल.आर. सेन एवं सरस्वती षिषु मंदिर के प्राचार्य श्री सुरेष यादव ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे रोड सेफ्टी मिषन के लिए पुलिस अधिक्षक गरियाबंद श्री जितेन्द्र सिंह मीणा का आभार व्यक्त किया। शा. उ.मा. वि. के व्याख्याता श्री पी.के. देवागंन, श्री पी.एस. ठाकुर, श्री सुनिल पांडे, श्रीमती सीमा सिंह, उन्नतीय शुक्ला, जमूना यादव, मिथलेष सिन्हा, मोहन ध्रुव, ने पुरे प्रषिक्षण में स्वयं सम्मलित होकर जहां प्रषिक्षण के संचालन में महत्तवपूर्ण योगदान दिया।
वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थी के साथ साथ उनके परिवार तथा समाज को भी इसका लाभ होगा। इनके द्वारा इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की गई। प्रषिक्षण के दौरान रक्षित निरिक्षक निलेष द्विवेदी ने बताया कि, सड़क दुर्घटना कम करने के लिए पुलिस अधिक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्षन में रोड सेफ्टी मिषन गरियाबंद के अतंर्गत यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता का प्रषिक्षण जिले के आये सेकेन्ड्री स्कूलों तथा कॉलेजों में लगातार चलेगा।
ताकि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा प्रभावित 15 से 35 वर्ग समूह को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया जा सके। स्कूली बच्चों को स्कूल से आते जाते समय एक लाईन में साइकल चलाने एवं पैदल चलने के नियमों की जानकारी दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं को कम किये जाने की दिषा में यातायात पुलिस गरियाबंद का यह मिषन जारी रहेगा। यह प्रषिक्षण रक्षित निरिक्षक निलेष द्विवेदी थाना प्रभारी जयवीर भगत, सउनि, के. एल. साहू तथा उनके सहयोगी आर. देवेन्द्र सिंह परिहार, निरज सोनी, स.आर. दिनेष ठाकुर द्वारा किया गया।


