34 व्यक्तियों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई
जिले में मोटर व्हीक्ल एक्ट का उल्लंघन किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक डी.के. गर्ग के निर्देष पर यातायात पुलिस बिना हेलमेट, तीन सवारी, तेज गति, प्रेशर हार्न, भारी माल वाहनों के खिलाफ विषेष अभियान चलाकर

बेमेतरा। जिले में मोटर व्हीक्ल एक्ट का उल्लंघन किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक डी.के. गर्ग के निर्देष पर यातायात पुलिस बिना हेलमेट, तीन सवारी, तेज गति, प्रेशर हार्न, भारी माल वाहनों के खिलाफ विषेष अभियान चलाकर 34 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया है। वही प्रतिबंधात्माक कार्यवाही के तहत 5 व्यक्तियों के खिलाफ संज्ञये अपराध के रोकथाम हेतु धारा 41 (2) के तहत 109, 110, 151 एवं धारा 107,116 में 5 आरोपियो पर कार्यवाही किया गया।
जुआ खेल रहे 20 जुवारी सपड़ाये
जुआ खेलने की सूचना पर साजा पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुये 20 आरोपियो को पकडा हैं। जिसमें आरोपी लुकेश कुर्रे, आनंद सतनामी, अंजोर दास, ईश्वर सतनामी, धनेश सतनामी सभी गा्रम नारदी, पुलिस चैकी देवकर से नगदी 510 रु एवं ताश को जब्त किया। साथ ही ग्राम खैरी नाला में आरोपी रामावतार, बुधु लोधी, गोपाल , राधेश्याम, कालुराम, राजुसिंह, लुकेश लोधी, शिवाकुमार, दीपक, प्रीतम,रविन्द्र जघेल के पास से नगदी रकम 2010 रू एवं जब्त किया। इसी तरह ग्राम धाप में भी आरोपी मुकेश जघेंल, नरेन्द्र लोधी, ओकु लोधी, शिवकुमार के पास से नगदी 250 रू एवं ताश को जब्त कर सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
जान से मारने की धमकी व मारपीट को लेकर हुआ अपराध पंजीबद्ध- प्रार्थी यशवंत पटेल उम्र 43 वर्ष ग्राम गडुवा की रिपोर्ट पर आरोपी निवासी ग्राम गडुवा के हेमंत कुमार के खिलाफ हाथ मुक्का से मारपीट कर अष्लील गाली व जान से मारने की धमकी देने पर थाना खम्हरिया में धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। इसी तरह प्रार्थी हेमंत कुमार ग्राम गडुवा के रिपोर्ट पर आरोपी यशवंत पटेल और करण पटेल साकिनान गडुवा के द्वारा प्रार्थी उठाकर जमीन में पटकने से सिर हाथ चोंट पंहुचाना एवं मां बहन की गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने पर से धारा 294, 506, 323,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
इसी तरह थाना खम्हरिया में ही प्रार्थी कोमल रजक उम्र 21 वर्ष ग्राम बीजा ठाकुर थाना साजा की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालनकर दुर्घटना करने पर धारा 279, 337 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना नवागढ़ में प्रार्थी किशनलाल कुर्रे के रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी को चोंट पंहुचाने पर धारा 279, 337 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
उपचार के दौरान संदेहास्पद मौत होने पर, मामला जांच में लिया गया
वही सुमित्रा धु्रव पति दुकलहा उम्र 30 वर्ष के आग में जलने पष्चात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा खोरबहारिन ध्रुव पति मधुर गोंड उम्र 60 वर्ष ग्राम तिलईपार का अज्ञात कारणों से मौत होने पर दोनो मामलो में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। इसी तरह गुलाब बघेल पिता बलदाउ उम्र 32 वर्ष ग्राम बेलौदी कला थाना बेरला का अधिक शराब पीने से ईलाज के दौरान मौत होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।


