मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही रहेगी आंशिक तौर प्रभावित, पार्किंग रहेंगी बंद
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी और केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह छह बजे से 12 बजे तक बंद रहेंगे

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगी और केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह छह बजे से 12 बजे तक बंद रहेंगे। लाइन नंबर दो पर पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों को भी 8:45 बजे से 12 बजे तक बंद रखा जाएगा।
केंद्रीय सचिवालय पर यात्री मेट्रो बदल कर दूसरी लाइन की सेवाएं ले सकेंगे लेकिन स्टेशन से बाहर नहीं आ सकेंगे। लाइन नंबर तीन, द्वारका सेक्टर-21-नोएडा सिटी सेंटर व वैशाली यमुना बैंक लाइन पर मंडी हाउस स्टेशन व प्रगति मैदान स्टेशन पर मेट्रो सेवाएं रोक दी जाएंगी। जब परेड तिलक ब्रिज से निकलेगी तब यहां मेट्रो की आवाजाही नहीं होगी। इस दौरान नोएडा सिटी सेंटर से इंप्रस्थ, वैशाली से यमुना बैंक, द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंबा रोड के बीच मेट्रो चलेगी।
कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर लाइन पर आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद स्टेशन पूरे दिन खुले रहेंगे। इनके कुछ प्रवेश-निकासी द्वार जरूर बंद रहेंगे। इसमें आईटीओ पर गेट नंबर तीन, चार, दिल्ली गेट पर एक, चार, पांच, लाल किला स्टेशन पर एक से चार, जामा मस्जिद के गेट नंबर-तीन व चार नंबर पर आवाजाही बंद रहेगी। वहीं, सोमवार को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दिन भी मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली के केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन स्टेशन दो बजे से छह बजे के बीच बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान यात्री दूसरी लाइन पर इंटरचेंज कर सकेंगे। कश्मीरी गेट मुजेसर लाइन पर भी केंद्रीय सचिवालय पर यात्री स्टेशन से बाहर नहीं जा सकेंगे और सामान्य सेवाएं 6:30 बजे तक शुरू हो जाएंगी।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक 26 जनवरी को सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 25 जनवरी को सुबह छह बजे से पार्किंग बंद हो जाएंगी और 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक पार्किंग बंद रहेंगी।


