Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रैफिक मि˜त्रों के इशारे पर रूकेगी मुख्यमं˜त्री की गाड़ी

रा’ज्य के 10 हजार से अधिक स्कूली ब‘च्चे अब हर महीन  दो दिन शहरो के चौराहो  पर ट्रैफिक मि˜त्र की भूमिका में नजर आएंगे।

ट्रैफिक मि˜त्रों  के इशारे पर रूकेगी मुख्यमं˜त्री की गाड़ी
X

रायपुर। रा’ज्य के 10 हजार से अधिक स्कूली ब‘च्चे अब हर महीन दो दिन शहरो के चौराहो पर ट्रैफिक मि˜त्र की भूमिका में नजर आएंगे। छ_x009e_तीसगढ़ देश का पहला रा’ज्य होगा, जहां स्कूली ब‘चे ट्रैफिक मि˜त्र के रूप में पुलिस के सहयोग से यातायात नियं˜त्रण की कमान संभालेंगे।

वे 18 अगस्त से अपना कार्य शुरू करेंगे। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन में सदस्य के रूप में शमिल इन स्कूली बालक-बालिकाओं में से संगठन द्वारा 10 हजार 252 ब‘चों को ट्रैफिक मि˜त्र का नाम देकर यातायात पुलिस की मदद से ट्रैफिक क_x008b_ट्रोल का प्रशिक्ष‡ण दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास परिसर में आयोजित समारोह में इनमें से प्रतीक स्वरूप 10 ब‘चों को ट्रैफिक मित्र अलंकर‡ण से सम्मानित किया। उनके साथ-साथ संगठन के रोवर्स और रेंजर्स को भी सम्मानित किया गया। मुख्नयमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा - भारत स्काउट्सएव गाइडस् संगठन में ब‘च्चों को अपने स्कूली जीवन में अनुशसन और समाज सेवा की भी प्रेर‡णा मिलती है।

छ_x009e_तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से उपल_x008e_ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में हर दिन 35 से 40 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। कई लोग घायल होते हैं और दुर्भा‚यवश कुछ लोगों की मृˆयु भी हो जाती है। ऐसे में सुगम यातायात और प्रˆयेक व्यक्ति के सुरक्षित जीवन के लिए हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। डॉ सिहं न कहा - कछु लोगों में यातायात नियमों को तोड़ने की मानसिकता होती है। हमारे स्काउट्स गाइड्स संगठन के ये ब‘च्चे ऐसे लोगों की मानसिकता को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मुझे यकीन है कि अगर हमारे ये न_x008b_न्हें बच्चे ट्रैफिक मि˜त्र के रूप में चौराहो पर खडे होगे तो किसी भी व्यक्ति को यातायात नियम तोड़ने की हिम्मत नही होगी। डॉ. सिंह ने कहा- आप यकीन कीजिए, ये न_x008b_हें ट्रैफिक मि˜त्र सुगम
यातायात जारी रखने के लिए अगर नियमों के तहत कहीं मुख्यमं˜त्री की गाड़ी को भी रोकें तो मेरी गाड़ी भी वहां रूक जाएगी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा मं˜त्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि छ_x009e_तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां स्काउट्स गाइड्स संगठन के ब‘चों की भागीदारी से ट्रैफिक मि˜त्र योजना शरूु की गइ र्ह। मुख्यमं˜त्री हमारे इस संगठन के सरंक्षक है । श्री कश्यप ने बताया कि मुख्यमं˜त्री निवास में आज 14 जिलों के ब‘च्चे ट्रैफिक मित्र के रूप में उपस्थित हुए हैं।

स्काउट्स गाइड्स संगठन के ब‘च्चों ने प्रदेश भर में हरियर छ_x009e_तीसगढ़ अभियान के तहत विभिन्न जिलों में विगत तीन वर्षों में छह लाख सेज्यादा पौधे लगाए है। स्व‘छ भारत मिशन मे भी योगदान दे रहे है। बालोद जिले में गर्मियों के मौसम में पेयजल वितर‡ण का कार्य भी इन ब‘च्चों ने किया है। ट्रैफिक मि˜त्र के रूप में इन ब‘चों को जुलाई के महीने में जिलों में प्रशिक्ष‡ण दिया जा चुका है।

_x009f_श्री कश्यप ने बताया कि इस वर्ष भारत स्काउट्स गाइड्स संगठन की विशल जम्बूरी का आयोजन राजनांदगांव जिले में किया जाएगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपा_x008a_याय ने कहा- ट्रैफिक मि˜त्र के रूप में इन ब‘च्चों को यातायात पुलिस से पूर्ण सहयोग मिलता है। राज्य के मुख्य आयुक्त गजे_x008b_द्र यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया। श्री यादव ने बताया कि भारत स्काउट्स-गाइड्स संगठन के ब‘चों ने इस वर्ष 30 अप्रैल से 15 जून तक गर्मियों में प्रदेश के लगभग 614 स्थानों पर लोगो कोस्व‘छ पानी पिलाने का कार्य किया है।

अलंकर‡ण समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स प्रदेश संगठन के अ_x008a_यक्ष केदार कश्यप ने की। संगठन के रा’य मुख्य आयुक्त गजे_x008b_द्र यादव, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपा_x008a_याय, अपर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा आर.के. विज, संचालक लोक शिक्ष‡क एस. प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it