ट्रैफिक जवानों को जल्द मिलेगी अमृत छाव की सुविधा
तेज़ गर्मी का मौसम है। जिसमे कूलर पंखे काम नही कर रहे। एसी भी कमजोर साबित हो रहा
चबूतरा निर्माण प्रगति पर
धमतरी । तेज़ गर्मी का मौसम है। जिसमे कूलर पंखे काम नही कर रहे। एसी भी कमजोर साबित हो रहा। इस तपन भरे आलम में पुलिसकर्मी खुले आसमान के नीचे अपनी ड्यूटी कर रहे है। लेकिन जल्द ही उन्हें तेज धूप से राहत मिलने वाली है।
एसपी ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी व बरसात में होने वाले वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अमृत छांव चबूतरा निर्माण की बात कही थी। जल्द ही अमृत छांव तैयार हो जाएगा।
वर्तमान में शहर के प्रमुख चौक-चौराहो में अमृत छांव चबूतरा निर्माण कार्य जारी है। इसके पश्चात तेज धूप व बारिश से बचने ट्रैफिक जवानों को सड़क किनारे दुकानों में शरण लेना नहीं पड़ेगा।
एसपी रजनेश सिंह ने जिले की कमान सम्हाली उसके बाद से पुलिस विभाग में कसावट के साथ अपराधियो की धरपकड़ के अलावा पुलिसकर्मियों की सेहत की ओर भी विशेष ध्यान दे रहे है। चूंकि वर्तमान में गर्मी का तेज तपाने वाला मई का महीना चल रहा है। तो लोग तेज़ धूप में ड्यूटी करते पुलिसकर्मियों को देखते है।
जिन्हें देखने के बाद उनकी जुबां से एक बार ये जरूर निकलता है कि आखिर ये भी इंसान है जो इंसानो की सेवा के लिये अपने आप को धूप में तपा रहे है।कुछ तो उनकी मदद करने भी तैयार हो जाते है। जवानों की इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एसपी ने उन्हें छांव प्रदान करने पहल की है।
ज्ञात हो कि वर्तमान में पारा 43 डिग्री को छू रहा है। ऐसे में जब ट्रैफिक जवान ड्यूटी मे तैनात रहते है, तो उनके परिजनों को स्वास्थ्य की चिंता सताती रहती है। इसलिए अमृत छांव की सुविधा मिलने से जवानों को काफी राहत मिलेगी।


