Top
Begin typing your search above and press return to search.

सड़क पर बेरीकेट्स व तम्बू लगाकर किया आवागमन ठप

नगर के मध्य से होकर गुजर रही नेशनल हाईवे 43 सड़क की बदहाली को लेकर नागरिकों ने  नगर के कारगिल चौक के समीप सड़क पर बेरिकेट और तम्बु लगाकर आवागमन ठप कर दिया

सड़क पर बेरीकेट्स व तम्बू लगाकर किया आवागमन ठप
X

नेशनल हाईवे की बदहाली को लेकर व्यापारी संघ ने किया प्रदर्शन
सीतापुर। नगर के मध्य से होकर गुजर रही नेशनल हाईवे 43 सड़क की बदहाली को लेकर नागरिकों ने नगर के कारगिल चौक के समीप सड़क पर बेरिकेट और तम्बु लगाकर आवागमन ठप कर दिया। सीतापुर के व्यापारी संघ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में भारी संख्या में नागरिकों द्वारा बदहाल सड़क और सड़क से उठती धूल के विरोध में प्रदर्शन किया।

विदित हो कि शहर के मध्य से होकर गुजरने वाली एनएच 43 शहर के बाहर सोनतराई होते हुये बायपास सड़क बन रही है। इन दिनों जर्जर हो चुकी सड़क दुर्दशा का दंश झेल रही हैं। लोगों ने गुरूवार को चक्काजाम करते हुये सड़क पर ही तम्बु लगा आवागमन ठप्प करते हुये सड़क सुधार के नारे लगाने शुरू कर दिये थे। इस दौरान भारी संख्या में नागरिकों की भीड़ इकटठा हो गई थी।

नागरिकों द्वारा एक स्वर मे एनएच विभाग के खिलाफ नारे लगाकर बदहाल सड़को की परेशानी से जल्द छुटकारा दिलाने की बातें कही जा रही थी। उनका कहना था कि बारिश का मौसम समाप्त होते ही यह निर्माण सामग्री पूरी सड़क पर बिखर गई और सड़क पर वाहन गुजरने के दौरान धूल अत्याधिक मात्रा में उडने लगती है। इससे वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चक्काजाम के दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमेश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यापारी व नागरिकगण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it