यातायात विभाग ने 60 गाडियो पर कार्रवाई करते हुए वसूले 13,500रू. की समन शुल्क
सुव्यवस्थित व सुरक्षित यातायात का उलंधन करने वालो पर यातायात विभाग ने शिकंजा कसते हुए 60 वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए 13,500 रूपये का समन शुल्क वूसल किया

बलौदाबाजा। सुव्यवस्थित व सुरक्षित यातायात का उलंधन करने वालो पर यातायात विभाग ने शिकंजा कसते हुए 60 वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए 13,500 रूपये का समन शुल्क वूसल किया। त्योहारी सीजन को देखते हुए और लोगो को सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात की हिदायत देते जुए यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिह ने नगर के विभिन्न चौक चौराहो पर बेतरतीब खडे वाहनो, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालको, बगैर हेलमेट, बगैर सीटबेल्ट व सिग्नल जंप करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए 60 वाहन चालको पर कार्यवाही की।
कार्यवाही की जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था कि सामने त्योहार का माहौल है ऐसे मे लोगो को सुव्यवस्थित यातायात की जानकारी देने के साथ समझाईश भी देवे साथ ही जो इसका उलंधन करते है या जानबुझकर यातायात नियमो को उलंधन करते है उन पर कडी कार्यवाही करे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के निर्देशन मे सकरी लवन बायपास, लटुवा नाले के पास, अम्बेडकर चौक पर पाईट लगाकर कार्यवाही गयी और बगैर हेलमेट 3, तीन पहिया सवार 40 वाहनो, बगैर कागजात चलने वाले 5 बगेर सीटबेल्ट 5 सिग्नल जंप 5, तथा दो बेतरतीब सडको पर खडे वाहनो पर कार्यवाही की गयी। इस तरह कुल 60 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 13,500 रूपये का समनशुल्क वसूल किया गया एवं उन्हे समझाईश भी दी गयी कि भविष्य मे जब भी चले हेलमेट का उपयोग करे तथा चार पहिया चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य बंांधे साथ ही सडको पर बेतरतीब वाहन खडा कर यातायात बाधित न करे।
यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। आज के इस कार्यवाही मे यातायात विभाग के एएसआई नेतराम वर्मा, प्रधान आरक्षक संजीव सिंह, अगस्तजीत धुंव, जितेन्द्र कुर्रे, जितेन्द्र राजपुत व अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।


