Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 18, 20 और 21 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग का सुझाव देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
X

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 18, 20 और 21 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग का सुझाव देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 18, 20 और 21 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर कर्तव्य पथ पर सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन रोडों पर सफर करने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर से दक्षिण दिल्ली और इसके विपरीत आने के लिए निम्न मार्गो का सुझाव दिया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी परामर्श के मुताबिक, रिंग रोड यानी सराय काले खां- आईपी फ्लाईओवर - राजघाट, लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड, पृथ्वीराज रोड- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड - भैरों रोड- रिंग रोड, बर्फखाना-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइयां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं आदि मार्गो का सुझाव दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड- आईएसबीटी - चांदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजादपुर - रिंग रोड, रिंग रोड से - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - तीन मूर्ति मार्ग - मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड - वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है।

ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले लोगों को मदर टेरेसा क्रीसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड - वंदे मातरम मार्ग - लिंक रोड - पंचकुइयां रोड, रिंग रोड - सरदार पटेल मार्ग - 11 मूर्ति - मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर/ए आरएमएल - नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग का सुझाव दिया है।

उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली के लिए यात्रियों को विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले मोटर चालकों को सरदार पटेल मार्ग - मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर/ए आरएमएल - बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it