सदन परम्पराओं से चलता है लेकिन समय के अनुसार परम्पराओं को बदलना भी चाहिये: कैलाश चन्द्र मेघवाल
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल ने कहा कि सदन परम्पराओं से चलता है लेकिन समय के अनुसार परम्पराओं को बदलना भी चाहिये

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल ने कहा कि सदन परम्पराओं से चलता है लेकिन समय के अनुसार परम्पराओं को बदलना भी चाहिये।
मेघवाल ने यह व्यवस्था आज शून्यकाल में संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा मंत्रीमंडल की बैठक में हुये निणर्यों की जानकारी सदन में देने की अनुमति प्रदान करने की मांग के दौरान दी।
संसदीय कार्यमंत्री की ओर से अनुमति मांगते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्दयुम्न् सिंह ने इसका विरोध करते हुये कहा कि मंत्रीमंडल में लिये जाने वाले निर्णयों की घोषणा सरकार द्वारा पत्रकार वार्ता अथवा प्रेसनोट जारी करके दी जाती रही है।
उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल के निर्णयों की घोषणा सदन में करने की परम्परा कभी नहीं रही है और न ही सदन के माध्यम से दी जाती रही है। उन्होंने आसन से भी आग्रह किया कि इसकी अनुमति देकर गलत परम्परा नहीं डाले।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में आज मंत्रीमंडल की बैठक इसी परिसर में हुयी है और सदन यदि इसकी अनुमति दे तो वह इसे सदन में रखना चाहते है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सदस्यों की ओर से किये गये विरोध पर व्यवस्था देते हुये कहा कि “ बदलते दौर में कुछ परम्परा बदलती भी है अत: मैं शून्यकाल के बाद संसदीय कार्यमंत्री को मंत्रीमंडल के निर्णयों की जानकारी सदन में देने की अनुमति देता हूं ।


