प्राधिकरण व डीएलएफ के करार को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे व्यापारी
सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग को विवाद थमना नहीं दिख रहा

नोएडा। सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग को विवाद थमना नहीं दिख रहा है। ऐसे में प्राधिकरण और डीएलएफ के बीच हुए समझौते को लेकर सीधे चुनौती देने के लिए व्यापारी हाईकोर्ट का रूख कर रहे है। हाइकोर्ट में याचिका दायर कर मल्टीलेवल पार्किंग के आवंटन को निरस्त करने की मांग की जाएगी।
वहीं, सोमवार देर रात व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा से मुलाकात की। वहां से मिले आश्वासन के बाद व्यापारी अब नई नीति बनाने में जुट गए है। केंद्रीय मंत्री ने व्यापारियों को एक दिन का समय मांगा है। ताकि वह उनकी समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचा सके।
शहर में इन दिनों मल्टीलेवल पार्किंग से जुड़ा मुद्दा अहम है। इसको लेकर व्यापारी अब सीधे प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में व्यापारियों की एक समिति द्वारा हाईकोर्ट में प्राधिकरण को चुनौती देगा। ताकि मल्टीलेवल पार्किंग की निविदा को निरस्त कर नई सीरे से कार्य किया जाए। व्यापारियों ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के बाद से सीधे तौर पर 50 प्रतिशत तक बाजार में गिरावट आई है।
यह इसलिए क्योकि पार्किंग में वाहन खड़े करना आम लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। वह महज दो घंटे से ज्यादा यहा वाहन खड़े करते है तो उनको एक्सट्रा पैसा देना पड़ रहा है। लिहाजा इतने कम समय में मार्केटिंग कैसे की जा सकती है। यही हाल सरफेस पार्किंग का भी है।
लिहाजा अब इस लड़ाई में सभी व्यापाार मंडल सेक्टर-18 एसोसिएशन के साथ अट्टा मार्केट एसोसिएशन भी एक साथ खड़े दिख रहे है। उधर, रणनीति को और मजबूत करने के लिए सोमवार रात व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा से मुलाकात की। एसोसिएशन ने मांग की डीएलएफ मल्टी लेवल पार्किंग और मॉल के अंदर पार्किंग वाहनों के लिए दरों में अंतर देखने के लिए एक समिति बनाई जाए।


