Top
Begin typing your search above and press return to search.

व्यापारी पूरे मनोयोग से अपना व्यापार करें तथा प्रदेश और देश की तरक्की में भागीदार बने : धीरेंद्र

जीएसटी जागरूकता को लेकर जेवर, दनकौर, बिलासपुर आदि कस्बों में किया गया षिविर आयोजित

व्यापारी पूरे मनोयोग से अपना व्यापार करें तथा प्रदेश और देश की तरक्की में भागीदार बने : धीरेंद्र
X

ग्रेटर नोएडा। जीएसटी छापेमारी को लेकर व्यापारियों की आषंकाओं को दूर करने के लिए जेवर, दनकौर, में जीएसटी जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कस्बा जेवर व कस्बा दनकौर में जीएसटी जागरूकता षिविर में उपस्थित अधिकारियों व व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि ’ष् व्यापारियों और किसानों का, इस राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है, जहां किसानों ने धरती का सीना चीरकर, देश की अर्थव्यवस्था को लंबे समय तक संभाले रखा, वहीं व्यापारियों ने टैक्स देकर, देश के विकास के लिए एक रास्ता बनाया।

उन्होंने कहा कि ’ष्देश और प्रदेश की सुख, समृद्धि, खुशहाली व अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए व्यापारी आर्थिक विकास की रीढ़ होते हैं।ष्’
सरकारी नियमों के बारे में जानकारी से बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है। इसलिए जेवर, दनकौर व बिलासपुर में जीएसटी जागरुकता संवाद का शुभारंभ हुआ।

इस जीएसटी जागरूकता संवाद कैंप में राज्य कर विभाग के जनपद व प्रदेशस्तरीय अधिकारियों के साथ कस्बा जेवर, दनकौर व बिलासपुर के व्यापारियों ने सीधा संवाद किया।

इस मौके पर राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा, जॉइंट कमिश्नर एनफोर्समेंट योगेश विजय, डिप्टी कमिश्नर विशाल पुंडीर, असिस्टेंट कमिश्नर संजय सरोज, असिस्टेंट कमिश्नर रूद्र शेखर राय, असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर आनंद त्रिपाठी, स्टेट टैक्स ऑफिसर आशीष चौधरी व स्टेट टैक्स ऑफिसर विक्रम भाटी आदि लोग मौजूद थे।

इस मौके पर कस्बा जेवर से दीनदयाल गर्ग, ओम प्रकाश वर्मा, प्रकाश गर्ग, ऋषि कांत गर्ग, राजीव गर्ग, राकेश वर्मा, दीपक गर्ग, हिमांशु मंगला, मोनू गर्ग, नरेंद्र गोयल, सौरभ गोयल, रामू ठाकुर, रिंकू सिंघल, रवि अग्रवाल, मनीष सिंघल, अंकुर गोयल, नीरज गोयल, संजय पाराशर, राम प्रकाश शर्मा, अनिल, मोनू मंगला व दनकौर व्यापार मंडल अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल, संदीप कुमार जैन, राकेश कुमार गर्ग, मुकेश कुमार गोयल, राकेश कुमार तायल, प्रदीप गर्ग, संजय गुप्ता, पवन जैन, संदीप गर्ग, महेंद्र शर्मा, नरेश गर्ग, जीतन, प्रमोद सिंघल, संजय गोयल, पवन गोयल, रमेश चंद, प्रवेश मित्तल, अशोक शर्मा, मोनू गर्ग, श्रीनिवास गर्ग व शैलू बाबा आदि के साथ बिलासपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गोयल, अनिल आरती की अनिल आढ़ती, निरंजन पटवारी, सौरव अग्रवाल व सुशील अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it