भाजपा की रंगदारी से तंग आ चुके व्यापारी, निकालने में करेंगे मदद : मनीष सिसोदिया
दिल्ली एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होने जा रहा है

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होने जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए जमकर तंज कस रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा व्यापारियों से पैसे वसूलती है और मनमाने ढंग से कन्वर्जन चार्ज लगाती है। पिछले 15 साल में पाकिर्ंग की उचित सुविधा मुहैया कराने में ये असमर्थ रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने कई सीलिंग अभियान चलाए और कई व्यवसायों को बंद करने का प्रयास किया।
कारोबारी अब इससे तंग आ चुके हैं। अगर आम आदमी पार्टी सात दिसंबर को एमसीडी चुनाव जीतती है, तो हम व्यापारियों को इस भाजपा की रंगदारी से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे। पूरी दिल्ली में हर दिन लोग अपने दिन की शुरूआत अच्छे तरीके से करने की उम्मीद करते हैं, पर जब व अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो आसपास कचरे के ढेर देखते हैं।
यह सब भाजपा के कुप्रबंधन के कारण है। बीजेपी ने पिछले पांच सालों में कभी कचरा मैनेजमेंट को अपना कर्तव्य नहीं माना है। भाजपा का मुख्य एजेंडा हमेशा जनता से पैसे ऐंठना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और पटपड़गंज के विभिन्न वाडरें में 'पदयात्राएं' कीं और लोगों के सामने आ रही उनकी समस्याओं पर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देने और दिल्ली नगर निगम में भाजपा के 15 साल के कुशासन को खत्म करने की अपील की।


