व्यापारियों ने पार्किंग नीति को निरस्त करने की उठाई मांग
सेक्टर 18 में पार्किंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रही

नोएडा। सेक्टर 18 में पार्किंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रही। व्यापारियों ने यहा लागू पार्किंग नीति को निरस्त करने के लिए प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि 1 फरवरी 2018 से लागू हुई नई पार्किंग नीति से सेक्टर-18 के व्यापार में भारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लिहाजा इस पार्किंग नीति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त किया जाए। इस संबंध में सेक्टर-18 बाजार एसोसिएशन की तरफ से प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सुझाव भी दिए गए।
बताते चले कि सेक्टर-18 में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया। ताकि यहा व्यापारियों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाया जा सके। लेकिन यह पार्किंग अब व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। दरसअल, मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत तो की गई लेकिन बाजार में सरफेस पार्किंग को समाप्त नहीं किया गया। यही नहीं अब तक सरफेस पार्किंग के लिए कोई एक लेन नियुक्त भी नहीं की गई। हालांकि सरफेस के लिए प्राधिकरण ने मार्किंग तो कर ली है। लेकिन अमल में नहीं लाया जा सका। ऐसे में पूरे बाजार की सड़कों पर सरफेस के नाम पर पार्किंग की जा रही है।
जिसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि दुकानों के सामने वाहन खड़े होने से उनकी दुकानों में ग्राहक आत ही नहीं। ऐसे में करीब 40 प्रतिशत व्यापाार का नुकसान हो रहा है। लिहाजा एसोसिएशन ने प्राधिकरण सीईओ से पार्किंग नीति को निरस्त करने की मांग की है।
एसोसिएशन ने दिए प्राधिकरण को सुझाव
- किसी भी सड़क पर सेक्टर-18 के भीतर सिर्फ एक तरफ एक लाइन की पार्किंग कराई।
- पार्किंग की दरे किसी आसपास के माल द्वारा लिए जा रहे पार्किंग शुल्क से ज्यादा ना हो।
- मल्टीलेवल पार्किंग की दरो को बहुत कम होना चाहिए अधिकतम 20 रुपए से ज्यादा ना लिया जाए।
- सेक्टर-18 मार्केट के शाप आनर्स एवं स्टाफ के लिए बाजार मे जगह जगह फ्री पार्किंग की व्यवस्था।
- पार्किंग अथवा अन्य मुददों पर निर्णय लेते समय सेक्टर-18 मार्किट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
- सेक्टर-18 मार्केट के तिकोना पार्क को एम्पीथियेटर के तरीके से बनाया जाए।


