14 नवंबर से ट्रेड फेयर शुरू, मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे टिकट
व्यापार मेला देखने जाने वाले लोग कल से दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों से टिकट खरीद सकेंगे

नई दिल्ली। व्यापार मेला देखने जाने वाले लोग कल से दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों से टिकट खरीद सकेंगे। सामान्य दिनों के लिए टिकट प्रगति मैदान स्टेशन छोड़कर सभी स्टेशनों पर मिलेंगे जबकि कारोबारी दिवस के टिकट केवल 42 स्टेशनों से खरीदे जा सकेंगे।
व्यापार मेला कल से शुरू होकर 27 नवम्बर तक चलेगा और इसमें 14 से 17 नवम्बर तक कारोबारी दिवस तथा 18 से 27 नवम्बर तक सामान्य दिवस होंगे। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार दर्शक कारोबारी और सामान्य दिनों के टिकट मेट्रो स्टेशनों से सुबह साढे आठ बजे से शाम पांच बजे तक खरीद सकते हैं। सामान्य दिनों के टिकट प्रगति मैदान स्टेशन छोडकर एयरपोर्ट लाइन सहित सभी लाइनों के स्टेशनों से खरीदे जा सकेंगे। टिकट चार दिन पहले खरीद जा सकेंगे और इन्हें बेचने वाले काउंटरों को सुरक्षा के मद्देनजर निर्धारित समय से पहले बंद किया जा सकता है।


