सारण में ट्रक से कुचलकर ट्रैक्टर चालक की मौत
बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक से कुचलकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई

छपरा। बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक से कुचलकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पड़ोसी जिले वैशाली के करताहा थाना क्षेत्र के करताहा गांव निवासी अमरेश राय का 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने ट्रैक्टर पर बालू लेकर दरियापुर- शीतलपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 73 पर जैसे ही शीतलपुर बाजार के समीप पहुंचा, तभी एक ट्रक उसके ट्रैक्टर से सट गया। इस घटना से उत्तेजित होकर सोनू कुमार अपने ट्रैक्टर से उतर कर डंडा लेकर उक्त ट्रक चालक को मारने जा रहा था।इसी दौरान एक दूसरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


