Top
Begin typing your search above and press return to search.

टाउनशिप क्षेत्रवासी कचरों की बदबू से काफी परेशान

पूर्व में सफाई व्यवस्था के लिए लगे 30 कर्मचारियों को कम कर वर्तमान में कम से कम कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है

टाउनशिप क्षेत्रवासी कचरों की बदबू से काफी परेशान
X

दल्लीराजहरा। बीएसपी टाऊनशिप क्षेत्र में जगह-जगह कुड़ों का ढेर व इसके आसपास बिखरे गंदगी टाऊनशिप की सुंदरता बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीएसपी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का अनुसरण करने में रूचि नहीं ले रही है. बताया जाता है कि बीएसपी बंगाली क्लब के समीप स्थित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पीएचडी आफिस को भी पिछले साल से बंद कर चुकी है. इस प्रकार पूर्व में सफाई व्यवस्था के लिए लगे 30 कर्मचारियों को कम कर वर्तमान में कम से कम कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है. टाऊनशिप क्षेत्र के लोग कचरों के ढेर से उठने वाले बदबू से काफी परेशान है।

वहीं इसके आसपास से गुजरने वाले राहगीर •ाी नाक दबाने पर मजबूर हो रहे हैं. थाना चौक लाला पानठेला के पीछे गंदगी डालने के लिए बने कचरा पेटी के आसपास पॉलीथीन, कागज इत्यादि फैले रहने से यहां सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है. नियमित सफाई नहीं होने से इससे बदबू फैलने लगती है. बदबू फैलने से टाऊनशिप निवासी परेशान रहते हैं. वहीं उन्हें बीमारी होने का खतरा बना रहता है. गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोग मलेरिया एवं टाइफाइड से ग्रसित होते जा रहे हैं. टाऊनशिप के डीएव्ही प्राथमिक शाला, हास्पिटल सेक्टर, निर्मला सेक्टर से शताब्दी नगर जाने वाले मार्ग पर कुड़ादान के बाहर फैले गंदगी संक्रमण रोग फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it