कस्बा वासियों ने केंद्रीय मंत्री खेमचंद शर्मा को दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार को कस्बा स्थित अग्रसेन धर्मशाला में एक शोकसभा का आयोजन किया गया और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व गौ रक्षा विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख खेमचंद शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

रबूपुरा। शुक्रवार को कस्बा स्थित अग्रसेन धर्मशाला में एक शोकसभा का आयोजन किया गया और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व गौ रक्षा विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख खेमचंद शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मौन धारण किया। बताया कि वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे तथा उनका जन्म कस्बे के एक साधारण परिवार में हुआ था। जिन्होंने अविवाहित रहते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा में लगा दिया।
खेमचंद शर्मा संघ में जाने के 1976 से संघ प्रचारक व 1990 से विश्व हिन्दू परिषद में थे। 1990 में पंजाब प्रांत के बजरंग दल संयोजक बने, 1997 से जम्मू-कश्मीर के प्रांत संगठन मंत्री, तत्पश्चात सह क्षेत्र संगठन मंत्री (इन्द्रप्रस्थ क्षेत्र) रहे।
2005 से विहिप के केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में अखिल भारतीय गोरक्षा विभाग प्रमुख थे। इस मौके पर सुभाष चंद्र सिंघल, श्री रूपलाल कौशिक, कोमल शर्मा, दिनेश सिंघल, विजय तायल, गिरीश गर्ग, चंद्रप्रकाश जैन, सुधीर गोयल, श्यामसुंदर गर्ग, मोनू सिंगल, धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।


