Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी धान उत्पादन में लगातार दूसरे साल भी रिकॉर्ड बनाने की ओर

उत्तर प्रदेश इस साल लगातार दूसरे साल धान उत्पादन में एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है

यूपी धान उत्पादन में लगातार दूसरे साल भी रिकॉर्ड बनाने की ओर
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इस साल लगातार दूसरे साल धान उत्पादन में एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल धान की खेती पिछले साल के 58.92 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर हुई है।

अनुकूल मौसम के कारण चालू खरीफ सीजन में उपज में दस लाख टन की वृद्धि होने की संभावना है। पिछले साल धान का उत्पादन 257.04 लाख टन को पार कर गया था।

कृषि विभाग ने इस खरीफ सीजन में 96.03 लाख हेक्टेयर में से 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 4 अगस्त तक 57.72 लाख हेक्टेयर में बुवाई की जा चुकी है।

बची हुई जमीन पर धान की बुवाई 15 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है।

पिछले साल और इस साल बोए गए धान के आंकड़ों के आधार पर अब दावा किया जा रहा है कि इस बार यूपी में धान का रिकॉर्ड उत्पादन होगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज जैसे बाजरा और मक्का के उत्पादन में भी एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने की संभावना है।

प्रदेश के 18 संभागों में से बरेली संभाग में सर्वाधिक बुवाई से धान का उत्पादन सर्वाधिक होने की संभावना है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बरेली संभाग में 194.40 हजार हेक्टेयर, मुरादाबाद संभाग में 175.50 हजार हेक्टेयर, मेरठ संभाग में 156.01 हजार हेक्टेयर, अलीगढ़ संभाग में 141.40 हजार हेक्टेयर, सहारनपुर संभाग में 73.72 हजार हेक्टेयर और विंध्याचल संभाग में 25 हजार हेक्टेयर में धान की बुवाई हो चुकी है।

धान और मोटे अनाज के रिकॉर्ड उत्पादन के साथ, केंद्रीय खाद्य टोकरी में उत्तर प्रदेश की भागीदारी में और वृद्धि होना तय है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it