Begin typing your search above and press return to search.
पुल बहने से मार्ग बंद
छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं जशपुर में दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एक पुल बह जाने से यह मार्ग अवरूध्द हो गया है
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं जशपुर में दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एक पुल बह जाने से यह मार्ग अवरूध्द हो गया है।
अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौशल ने यूनीवार्ता को बताया कि इस मुख्य मार्ग के बंद हो जाने के बाद कोरबा-बिलासपुर आवागमन पर खासा असर पड़ा है।
गुरूवार को सरगुजा में तेज बारिश के बाद अटेम नदी पर बनाया गया परिवर्तित मार्ग का पुल बह गया है।
इससे सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहाल कराने में अभी समय लग सकता है, इस वजह से वाहनों को सूरजपुर के लंबे मार्ग से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Next Story


