पुनिया, यादव और उरांव का दौरा कार्यक्रम
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. नितिन राउत के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 23 जून शनिवार को इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा सुबह 10.15 बजे रायपुर पहुंचकर दोपहर 2.30 बजे रायपुर से तिल्दा जाकर एकता परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे रायपुर आकर कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। रात्रि 10.30 बजे रायपुर से ट्रेन द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) के लिए रवाना होंगे।
24 को नागपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 7.30 बजे अखिल भारतीय अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. नितिन राउत के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 11.30 बजे नागपुर से ट्रेन द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। 25 जून को सुबह 8 बजे जेट एयरवेज के नियमित विमान सेवा द्वारा माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे।
25 जून सोमवार को सुबह 11 बजे से कांग्रेस भवन रायपुर में सोशल मीडिया प्रभारी रोहन गुप्ता एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे डाटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती, समन्वयक शशांक शुक्ला, संबंधित पदाधिकारियों और जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ शक्ति प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। शाम 6 बजे प्रदेश के समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के गठन पर चर्चा करेंगे।
26 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न समितियों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस रायपुर में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे।
27 को सुबह 11 बजे से कांग्रेस भवन रायपुर में ब्लॉक प्रभारियों, विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति के संबंध में चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में भाग लेंगे। 28 को सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश के समस्त शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटियों के प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।


