ताइवान विवि का प्रतिनिधि मंडल एक्यूरेट कॉलेज का किया दौरा
कोशिओंग युनिवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड साइंस, ताइवान का एक प्रतिनिधि मंडल ने एक्यूरेट संस्थान का दौरा किया

ग्रेटर नोएडा। कोशिओंग युनिवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड साइंस, ताइवान का एक प्रतिनिधि मंडल ने एक्यूरेट संस्थान का दौरा किया। यह दौरा ताइवान की युनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत किया। इस दौरान संस्थान के बीटेक कोर्स के छात्र ताइवान की कोशिओंग यूनिवर्सिटी में जाकर 3 महीने की शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिसके उपरांत छात्र ताइवान या भारत कहीं भी अपना कार्यक्षेत्र चुन सकेंगे।
आने वाले अधिकारियों में ते हुआ फांग, चेयर प्रो. एवं डिप्टी वाईस प्रेसिडेंट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट एवं लिरेन त्साई, एसोसिएट प्रोफेसर एंड डायरेक्टर ऑफ़ नई साउथ बाउंड एजूकेशन सेंटर मुख्य अतिथि रहे। युनिवर्सिटी के वाईस प्रेजिडेंट ते हुआ फांग के अनुसार भारतीय तकनिकी संस्थानों के साथ ताइवानी छात्रों का समन्वय अच्छे उदहारण प्रस्तुत करेगा और उन्हें इस समन्वय से विकास की दिशा में अच्छी उम्मीदें हैं।
युनिवर्सिटी के डायरेक्टर लिरेन त्साई ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल छात्रों को ताइवान युनिवर्सिटी अपना पूर्ण सहयोग देगी और उनकी हर तरह से मदद करेगी और उनके शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत उन्हें ताइवान में करियर बनाने की पूर्ण सुविधा प्रदान करेगी।
संस्थान के इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख अनुराग मलिक ने तकनिकी छात्रों के लिए इस प्रयास को स्वर्णिम अवसर बताया और अपने छात्रों को स बोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से ताइवान में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आग्रह किया। संस्थान के एडमिशन डायरेक्टर डॉ. संदीप शर्मा व समूह निदेशिका पूनम शर्मा ने विभाग के सभी सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। और उन्हें आगे भी इस तरह के सकारात्मक प्रयासों के लिए प्रेरित किया।


