पूंजी बाजार में प्रवेश करेगी टोटल ट्रांसपोर्ट
टोटल ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स लिमिटेड अब 10 रुपये सममूल्य पर 35 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम की दर के साथ 37. 80 लाख इक्किरी शेयर जारी कर पूंजी बाजार में प्रवेश करने जा रही है

जयपुर । टोटल ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स लिमिटेड अब 10 रुपये सममूल्य पर 35 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम की दर के साथ 37. 80 लाख इक्किरी शेयर जारी कर पूंजी बाजार में प्रवेश करने जा रही है।
कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध कराए जायेंगे। टोटल ट्रांसपोर्ट का निर्गम 25 जुलाई को खुलकर 28 जुलाई को बंद होगा।
कंपनी के निदेशक संजीव पटनीस ने बताया कि कंपनी के अधिकाश शिपिंग केरियर कन्टेनर्स लदान करते है।
इसी के साथ ही कंपनी निर्यात निरीक्षण, उत्पाद शुल्क निरीक्षण कन्टेनर सर्वे, कार्गो पिकअप एवं कार्गो लदान की जानकारियां भी देती है।
कंपनी के संस्थापक मकरंद प्रधान टीटीएसएल आई कार्गो एलाइंस और सीपी वर्ल्ड समूह के अध्यक्ष भी हैं, जिस कारण टीटीएसएल आई कार्गो एलाइंस और सीपी वर्ल्ड समूह के अध्यक्ष भी हैं, जिस कारण टीटीएसएल के पास 180 से अधिक एजेन्ट्स पूरे विश्व के 39 देशों के 1100 स्थानों पर कार्यरत है, इनमें गल्फ स्टेट के साथ ही तेजी से उभरते है, इनमें गल्फ स्टेट के साथ ही तेजी से उभरते एशिया ,यूरोप तथा उत्तरी एवं दक्षिण अमेरिका शामिल है।


