Begin typing your search above and press return to search.
पंजाब की मंडियों में कल तक कुल 122़ 76 लाख टन गेहूं की आवक हुअा
पंजाब की मंडियों में पिछले 48 घंटों के दौरान खराब माैसम के कारण गेहूं की आवक प्रभावित हुई तथा कुछ मंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया

चंडीगढ़ । पंजाब की मंडियों में पिछले 48 घंटों के दौरान खराब माैसम के कारण गेहूं की आवक प्रभावित हुई तथा कुछ मंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया । राज्य में कल तक कुल 122़ 76 लाख टन गेहूं की आवक हुअी ।
खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कुल आवक में से 122.24 लाख टन सरकारी एजेंसियों और शेष 51802 टन निजी मालिकों ने खरीदा । पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार करीब 6.50 लाख टन अधिक आवक हुअी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की मंडियों से कल तक पनग्रेन ने सबसे अधिक 28.35 लाख टन गेहूं की खरीद की । मार्कफैड 26.89 लाख टन ,पनसप 23.60 लाख टन ,पीएसडब्लूसी 16.66 लाख टन और पंजाब एग्रो 12.16 लाख टन गेहूं की खरीद की । भारतीय खाद्य निगम ने 14.57 लाख टन गेहूं खरीदा ।
Next Story


