एटीएम से निकल रहें हैं कटे फटे नोट
नगर के भारतीय स्टेट बैंक से सम्बद्ध एटीएम से इन दिनों भारी संख्या में कटे फटे नोट निकलने की शिकायत आ रही है
पिथौरा। नगर के भारतीय स्टेट बैंक से सम्बद्ध एटीएम से इन दिनों भारी संख्या में कटे फटे नोट निकलने की शिकायत आ रही है । जिससे बैंक के उपभोक्ता काफी परेशान है । उपभोक्ताओं ने एटीएम में रुपये डालने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाही कक मांग की है ।
जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में एटीएम स्थापित है । जहां कटे फटे नोट निकलने की शिकायतें आम बात हो गई है । जब पीड़ित इस समस्या को लेकर स्टेट बैंक जाते है तो हम क्या कर सकते है ? हमने एटीएम में नोट नही डाला है । आप महासमुंद शाखा में शिकायत करो की बात कहकर टाल देते है । जिससे नगर के बैंक उपभोक्ता काफी आक्रोशित है । कटे फटे नोट एटीएम से मिलने से पीड़ित शिक्षा कर्मी प्रशांत निर्मलकर ने बताया कि 6 सितम्बर को वे जब मेन मार्केट कन्यशाला स्थित बैंक एटीएम में वेतन का 5000 रु राशि निकाली तो उसमें 500 के 5 नोट कटे फटे निकले जिसकी शिकायत उन्होंने स्टेट बैंक पिथौरा के शाखा प्रबंधक से की तो महासमुंद शाखा जाने की बात कहते शाखा प्रबंधक ने पीड़ित को वापस लौटा दिया ।
नागरिको ने इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने बैंक एटीएम में कटे फटे नोट डालने वाली एजेंसी पर कार्रवाही की मांग की है । ''बैंक शाखा प्रबंधक या स्थानीय बैंक के कर्मचारी एटीएम में रुपए नही डालते । इसके लिये एजेंसी नियुक्त है। उपभोक्ता महासमुंद बैंक शाखा में अपनी शिकायत कर सकते है।


