कल होगी पणजी, वालपोई उपचुनाव की मतगणना
गोवा में पणजी और वालपोई विधानसभा के उपचुनावों के लिए कल हाेने वाली वोटों की गिनती की पूरी तैयाारी कर ली गयी है
पणजी। गोवा में पणजी और वालपोई विधानसभा के उपचुनावों के लिए कल हाेने वाली वोटों की गिनती की पूरी तैयाारी कर ली गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के अनुसार वोटों की गिनती के लिए सभी प्रकार की तैयारियों पूरी हो गयी हैं। तेईस अगस्त को हुए चुनाव के वोटों की गिनती शहर के गोवा मनोरंजन साेसाइटी परिसर में कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
इस उपचुनाव में पणजी विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर , गोवा सुरक्षा मंच अध्यक्ष आनंद शिरोडकर, कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडांकर और केनेथ सिल्वेरा तथा वालपोई सीट के उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राने, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान पोंडा विधायक रवि नाईक का बेटा रॉय नाइक, राहिदास गांवकर और निर्दलीय उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आयेगा।
कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे और भारतीय जनता पार्टी विधायक सिद्धार्थ कुनकालिंकर के इस्तीफे के बाद दोनों सीटों पर चुनाव कराया गया।
विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के 16 सीटें जीतने के बावजूद सरकार बनाने में विफल रहने के कारण श्री राणे ने इस्तीफा दो दिया था और श्री कुनकालिंकर ने श्री पर्रिकर के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। श्री पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनने के छह माह के अंदर विधान सभा के लिए निर्वाचित होना था।


