Begin typing your search above and press return to search.
तेलंगाना में कल मोदी का चुनावी दौरा
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना जाएंगे। वह यहां दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी के इस दौरे से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी अभियान जोर पकड़ सकता है।
प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बताया कि मोदी सबसे पहले पूर्वाह्न् 11 बजे निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद दोपहर में वह दूसरी जनसभा को संबोधित करने के लिए महबूबनगर जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मण के अनुसार, मोदी इसके बाद तीन दिसंबर को भी हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को प्रदेश के चार हिस्सों में चार जनसभाओं को संबोधित किया। वह 28 नवंबर और दो दिसंबर को भी प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Next Story


