Top
Begin typing your search above and press return to search.

कल बोनस तिहार, सीएम करेंगे सौगातों की बौझार

मंगलवार 10 अक्टूबर को शहर में बोनस तिहार की रौनक रहेंगी

कल बोनस तिहार, सीएम करेंगे सौगातों की बौझार
X

दुर्ग। मंगलवार 10 अक्टूबर को शहर में बोनस तिहार की रौनक रहेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नई कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 106 करोड़ रु. के बोनस का वितरण किसानों में करेंगे। इसके साथ ही 199 करोड़ रु. की लागत के 71 विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा 34 करोड़ के 35 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 4 हजार 600 हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण भी किया जाएगा।

इस कार्यो की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तिहार के दौरान 9 करोड़ 92 लाख रु. की लागत से सहदेव एनीकट, 5 करोड़ 7 लाख की लागत से तिरगा एनीकट, 2 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से आईटीआई भिलाई के लिए 100 सीटर छात्रावास भवन, 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से कोड़िया डायवर्सन नहर लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य और एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से दानवीर तुलाराम शासकीय कॉलेज उतई में 8 अतिरिक्ति कक्ष निर्माण का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा 28 करोड़ 87 लाख रु. की लागत से प्रस्तावित कोहका माईनर मेन केनाल से नंदिनी रोड तक सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, 24 करोड़ 49 लाख रु. की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करहीडीह में 516 नग आवास निर्माण, 17 करोड़ 26 लाख रु. की लागत से प्रयास आवासीय विद्यालय भवन निर्माण, 13 करोड़ 45 लाख रु. की लागत से संभागीय मुख्यालय में ऑडिटोरियम निर्माण और 10 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से दुर्ग विकासखण्ड के धनोरा में आवासीय कॉलेज निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it