तोमर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की राज्यों के कृषि मंत्रियों से बात
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के कृषि मंत्रियों से बातचीत कर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खेती और किसानी से जुड़े कार्यों का जायजा लिया

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के कृषि मंत्रियों से बातचीत कर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खेती और किसानी से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर कृषि भवन में बुधवार को तोमर के साथ केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और कैलाश चैधरी भी मौजूद थे। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर राज्यों के कृषि मंत्रियों से बातचीत कर रबी फसलों की कटाई, फसलों की खरीद से लेकर अगले सीजन की फसल की बुवाई के लिए उर्वरकों और बीजों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया।
कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के प्रभावी कदम के तौर पर देशभर मंे जारी लॉकडाउन के दौरान खेती-किसानी और इससे संबंधित कार्यों व सेवाओं को जारी रखने की छूट दी गई है।
केंद्रीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष बनाकर खेती-किसानी से जुड़े कार्यों की नियमित निगरानी करने और किसानों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। एक दिन पहले उन्होंने विभाग के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी।
बता दें कि इस समय गेहूं, सरसों और चना समेत अन्य रबी सीजन की फसलों की कटाई का सीजन चल रहा है। वहीं, कॉटन और मेस्ता की बुवाई के साथ-साथ गरमे की तमाम फसलों की बुवाई का यह सीजन है। फसलों की कटाई या बुवाई को रोकी नहीं जा सकती, इसलिए, सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी इसकी इजाजत दी है।


