2 दिसम्बर से छेड़ेगी टोल नाके हटाओ आंदोलन : इनेलो
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपकर टोल नाके हटाने का आग्रह किया है

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपकर टोल नाके हटाने का आग्रह किया है।
श्री चौटाला ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने टोल नाके हटाने के लिए सरकार को एक दिसम्बर तक का समय दिया है। अगर सरकार ने एेसा नहीं किया तो इनेलों दो दिसंबरसे टोल हटाओ आंदोलन छेड़ेगी जिसकी शुरूआत हिसार जिले के मय्यड से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार टोल नाकों के माध्यम से आमजन को लूटने का काम कर रही है। राज्य में टोल नाके नियम कायदों को ताक पर रखकर लगाए गए हैं।
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में 99 और 60 वर्ष तक की समयावधि के टोल नाके स्थापित किए हैं जिनसे हमारी आने वाली पांच पीढ़ी भी बच नहीं पाएंगी। टोल नाके स्थापित करने में नगरपालिका क्षैत्र एवं उचित दूरी का पैमाना भी गौण कर दिया गया है।
सांसद ने एक सवाल के जबाव में कहा कि किसान को पराली जलाने के विकल्प के तौर पर कोई कृषि उपकरण देने की बजाय किसान पर पराली ना जलाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया जबकि सरकार को चाहिए कि प्रदेश के हर ब्लॉक में 50-50 मशीनें पराली बांधने की सब्सिडी आधार पर उपलब्ध करवाए। हरियाणा के किसान की पराली खरीदने के प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के बयान पर चुटकी लेत हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी बिजली संयंत्र नहीं है इस हालत में किसान अगर अपनी पराली बाहरी राज्य में बेचने जाएंगे तो उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए सरकार को इस पर पुन:विचार करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री चौ. भागीराम, सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह, विधायक बलवान दौलतपुरिया, जिलाध्यक्ष पदम जैन, पूर्व विधायक निशान सिंह भी मौजूद थे।


