डासना टोल प्लाजा पर हुआ टोल शुल्क में इजाफा
डासना टोल प्लाजा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है

गाजियाबाद। डासना टोल प्लाजा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है। अब पहले से अधिक जेब हल्की करनी होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल शुल्क की दरों में इजाफा कर दिया है।
शुल्क दरों में की गई वृद्धि की सूची पुलिस और प्रशासन को प्रेषित कर दी गई है। साथ ही बढ़ी शुल्कों को एक अप्रैल से लागू किए जाने के निर्देशों के साथ टोल प्लाजा पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने का अनुरोध किया गया है। खास बात यह है कि स्थानीय वाहन पास की शुल्क में भी इजाफा कर दिया गया है।
मासिक पास दरों में भी हुआ इजाफा
एनएचएआई के परियोजना निदेशक आरपी सिंह द्वारा भेजी गई सूची पर गौर करें तो शुल्क प्लाजा से बीस किलोमीटर दूरी के अन्दर स्थानीय निजी यातायात के लिए मासिक पास की दर 255 रूपए कर दी गई है। पहले यह शुल्क 245 रूपए थी यानि दस रूपए बढ़ा दिए गए है। सबसे अधिक मासिक पास में इजाफा किया गया है। हल्के वाहनों का पास शुल्क 1040 से बढ़ाकर 1175 कर दिया गया है। हल्के कमर्शियल वाहनों की पास शुल्क 1855 से बढ़ाकर 1195 कर दी गई है।
अभी एनएचएआई को टोल के जरिए 123 करोड़ की वसूली करनी है। टोल की जगह बदलने का भी प्रस्ताव है। इतना ही नहीं टोल वसूली का ठेका किसी दूसरी कम्पनी को दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। अभी वुडहिल कम्पनी के पास ठेका है।


