चीनी वेटलिफ्टर डोप में फंसी, चानू को मिलेगा गोल्ड!
मीरा बाई चानू के साथ चीटिंग की गई. क्या चीन ने चालबाजी कर जीता वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगिरी का गोल्ड. इसे लेकर अब तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई हैc

टोक्यो ओलंपिक में भारत को अब तक एक सिल्वर मेडल मिला है. और ये मेडल दिलाया है मीराबाई चानू ने. वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम कैटेगिरी में चानू ने सिल्वर मेडल भारत को दिलाया है. लेकिन चानू का ये सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है. तो क्यो चानू को मिल सकता है गोल्ड...मीरा बाई चानू के साथ चीटिंग की गई. क्या चीन ने चालबाजी कर जीता वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगिरी का गोल्ड. इसे लेकर अब तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. लेकिन टोक्यो ओलिंपिक से जो खबर आ रही है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चानू का सिल्वर गोल्ड में बदल सकता है. गोल्ड जीतने वाली चीनी वेटलिफ्टिर होउ जिहूई पर डोपिंग का शक है. एंटी डोपिंग एजेंसी ने होउ को सैंपल-B टेस्टिंग के लिए बुलाया है. दावा किया जा रहा है कि उनका सैंपल-A क्लीन नहीं है. चीनी एथलिट होउ जिहूई आज अपने देश लौटने वाली थीं, लेकिन उन्हें रुकने को कहा गया है. किसी भी समय उनका डोपिंग टेस्ट हो सकता है. ओलपिंक इतिहास में पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब पदक जीतने वाले खिलाड़ी से उसका पदक छीन लिया गया है. और अगर होउ जिहूई डोप टेस्ट में फेल रहती हैं तो उनका गोल्ड मेडल भी छीन लिया जाएगा. और दूसरे नम्बर पर रहने वाली खिलाड़ी को ये मेडल दिया जाएगा. यानी साफ है मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है. जबकि इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी को ब्रॉन्ज की जगह फिर सिल्वर मेडल दिया जाएगा. इस बीच मीराबाई चानू भारत लौट चुकी हैं.


