आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अटल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शोक व्यक्त किया गया

लखनऊ। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शोक व्यक्त किया गया।
मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे तिलक हाॅल विधान भवन में वन्दे मातरम से प्रारम्भ हुई।
नेता सदन दिनेश शर्मा ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बाद में सभी दल के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को देश के लिये अपूर्णनीय क्षति बताया।
सभापति रमेश यादव ने वाजपेयी के निधन पर शोक संवेदनायें व्यक्त करते हुये कहा “ मैं नेता सदन, नेता विरोधी दल, सभी दलीय नेताओं एवं अन्य की भावनाओं से अपने को सम्बद्ध करते शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्री वाजपेई की कविता को पढ़ा।
’’टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी
अन्तर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा,
काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं ’’


