आज ट्रायल, 26 से शाम को भी अस्पताल में चलेगी ओपीडी
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में आज मंगलवार से शाम की ओपीडी की सुविधा शुरू होने जा रही है

नोएडा। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में आज मंगलवार से शाम की ओपीडी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया जा रहा है। 26 अक्टूबर को लखनऊ से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद इसकी औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
ओपीडी दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। ओपीडी में इलाज की सुविधा मिलेगी। ट्रायल के दौरान अभी केवल फिजिशियन ओपीडी शुरू होने जा रही है। औपाचारिक शुरुआत के बाद यहां अन्य बीमारियों की ओपीडी भी शुरू की जाएगी। शाम की ओपीडी के लिए जिला अस्पताल में फिलहाल तीन लोगों का स्टाफ बैठेगा जिसमें दो सीनियर फिजिशियन और एक पैथोलॉजिस्ट हैं। पूरे जिले के लिए 18 डॉक्टरों की नई नियुक्ति कर ली गई है जिनमें 11 डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है और अन्य 6 भी जल्द ही ज्वाइन कर लेंगे।
इनमें जिला अस्पताल के अलावा एक महिला डॉक्टर बादलपुर, एक दादरी, एक शारदा हॉस्पिटल स्थित टीबी जांच केंद्र, एक नया बांस की डिस्पेंसरी, एक होशियारपुर की डिस्पेंसरी में बैठेगा। मंगलवार से शाम की ओपीडी में मरीजों को 7 बजे तक इलाज की सुविधा मिलेगी वहीं अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 4 बजे तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
बुजुर्गों को मिलेगी स्पेशल बार्ड सुविधा
जिला अस्पताल में नई पहल की जा रही है। शाम की ओपीडी के साथ ही यहा बुजुर्गों के वार्ड की सुविधा भी दी जाएगी। पहले चरण में वार्ड में चार बेड लगाए जाएंगे। जिसमें दो बेड महिला बुजुर्ग महिला मरीज के लिए होंगे। बाकी दो बेड बुजुर्ग पुरुष के लिए आरक्षित होंगे। वार्ड की औचारिक शुरुआत के बाद यहा बिस्तर की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
ऑनलाइन पंजीकरण की भी होगी सुविधा
जिला अस्पताल में प्रतिदिन की ओपीडी 1500 से लेकर 2500 तक मरीजों की होती है। ऐसे में मरीजों को पूरा समय सिर्फ पर्चा बनवाने में लग जाता है। ऐसे में एक दिन पर्चे की लाइन में दूसरा दिन डाक्टर व जांच की लाइन में लगे रहना पड़ता है।


