आज वाहन से संबंधित सभी कार्यों के लिए अंतिम दिन
संभागीय परिवहन कार्यालय में 13 नवम्बर से वाहन-4 सॉफ्टवेयर को शुरू कर दिया जाएगा

नोएडा। संभागीय परिवहन कार्यालय में 13 नवम्बर से वाहन-4 सॉफ्टवेयर को शुरू कर दिया जाएगा। जिसके चलते एआरटीओ कार्यालय ने जिले के सभी डीलरों, वाहन स्वामियों को आदेश जारी किया है कि शुक्रवार तक गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, टैक्स संबंधित सभी पुराने मामलों को निपटा दिया जाए।
यदि किसी ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। एआरटीओ प्रशासन एके पाण्डेय ने बताया कि वाहन-3 में अगर किसी भी व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर या टैक्स से संबंधित फीस जमा करा रखी है, तो उसे शुक्रवार तक अपना काम करा लें। क्योंकि पूर्व में जमा टैक्स, रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर फीस नए सॉफ्टवेयर में मान्य नहीं होगा।
अगर शुक्रवार तक लोगों ने अपना काम नहीं कराया तो फिर उसे दोबारा एआरटीओ में फीस जमा करनी होगी।
शनिवार को डीलरों से लिया जाएगा वाहन का डेटा
एआरटीओ कार्यालय में शनिवार को सभी डीलरों से वाहन के नए रजिस्ट्रेशन का डेटा मांगा जाएगा। जिसके चलते एआरटीओ कार्यालय में शनिवार को वाहन से संबंधित कोई भी काम नहीं किया जाएगा।
डीलरों द्वारा भेजे गए डेटे को नए सॉफ्टवेयर में अपलोड़ करने का काम सोमवार से शुरू होगा। वहीं रविवार को अवकाश होने के चलते एआरटीओ कार्यालय में कोई भी काम नहीं किया जाएगा।


