Top
Begin typing your search above and press return to search.

आज राजनीति में गजेन्द्र सिंह जैसे ईमानदार और बड़ी सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि की कमी

राजनीति आज बदनाम जरुर हो गई है, परन्तु राजनीति एक अच्छा माध्यम है जनसेवा व देशसेवा करने का

आज राजनीति में गजेन्द्र सिंह जैसे ईमानदार और बड़ी सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि की कमी
X

राजनीति जनसेवा का माध्यम है

भूपिंदर पाल सिंह

बाराबंकी। राजनीति आज बदनाम जरुर हो गई है, परन्तु राजनीति एक अच्छा माध्यम है जनसेवा व देशसेवा करने का।

उक्त विचार उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार एंव वरिष्ठ समाजवादी विचारक हाजी फरीद महफूज किदवई ने गांधी भवन मे आयोजित स्वर्गीय गजेन्द्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर व्यक्त किये।

श्री किदवई ने कहा कि आज राजनीति में गजेन्द्र सिंह जैसे ईमानदार और बड़ी सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि की कमी होती जा रही है, यह चिन्ता का विषय है। यह इसी का नतीजा है कि पहले लोग आदर एंव सम्मान के साथ नेता कहते थे, परन्तु अब किसी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना हो तो उसे नेता कहकर पुकारते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा कि दादा गजेन्द्र सिंह किसी व्यक्तित्व का नाम नहीं, बल्कि विचारधारा का नाम है, जिसमें भारतीय संस्कृति एंव उसकी विरासत का सुन्दर समागम पाया जाता है। आज देश को उनकी विचारधारा की बहुत आवश्यकता है।

गांधीवादी विचारक राजनाथ शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति से सत्याग्रह की संस्कृति समाप्त हो चुकी है। यह लोकतन्त्र के लिए संकट की बात है और राजनीति पतन की ओर बढ़ती हुई हमारी राजनीति का संकेत है।

श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री फवाद किदवई ने कहा कि दादा गजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध धर्म, जाति, वर्ग एंव आयु की सीमाओं के ऊपर उठ के था। वह सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे के प्रतीक थे तथा समाजवादी राजनीति के पक्षधर थे। वह बहु आयामी प्रतिभा के मालिक थे। उनसे नौजवान राजनीतिज्ञो को दीक्षा एंव प्रेरणा लेना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार बक्श सिंह ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है वंश से नहीं। उन्होंने देश की गंगा-जमुनी सभ्यता को देश की धरोहर एंव विरासत बताते हुये कहा कि इसको सुरक्षित करने की जिम्मेदारी सबकी है।

श्रद्धाजंलि सभा में एडवोकेट बृजमोहन वर्मा, जिला बार अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह बब्बन, डॉ. हसन बेग, सेवानिवृत्त इंजी. जहीनउल कदर, भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशान्त मिश्रा, आल इण्ड़िया पसमांदा मुस्लिम महाज प्रदेश अध्यक्ष वसीन राईन, राजेश मल्ल, उपेन्द्र सिंह, हुमायू नईम खान, राजेश प्रताप सिंह, बाबादीन यादव, धर्मेन्द्र यादव, रणधीर सिंह सुमन ने भी अपने विचार व्यक्त कर श्रृद्धाजंलि दी।

इस अवसर पर जिला बार पूर्व उपाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, नवीन सेठ, कामरेड़, डा0 कौसर हुसैन, कदीर, रामनरेश, डा0 रिजवान अली, गुरसरन दास, विनयदास, गयादीन यादव, इस्माईल राईन, एडवोकेट भूपिन्दर पाल सिंह , मो0 अतहर, मुईद, विजय प्रताप सिंह, अतीकुर्रहमान, कर्मवीर सिंह, गौरी रस्तोगी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it