आज जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह, कानून-व्यवस्था की होगी समीक्षा
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर पहुंच चुके है

श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर पहुंच चुके है। वह राज्यपाल एन.एन.वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

Leaving for Srinagar on a two day visit to Jammu and Kashmir. Looking forward to interact with the youth, people living in border areas and other sections of the society during my visit.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 7, 2018
इस दौरान यह भी विचार किया जाएगा कि क्या मौजूदा समय में संघर्ष विराम की स्थिति को ईद के बाद भी विस्तृत किया जाए या नहीं।
राजनाथ सिंह अपने इस प्रवास के दौरान अमरनाथ यात्रा के लिए स्रुक्षा की समीक्षा भी करेंगे। यह यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।
राज्य सरकार ईद के बाद भी संघर्षविराम को कायम रखना चाहती है। शीर्ष सूत्रों का कहना है कि सेना के फील्ड कमांडर्स का कहना है कि एक तरफ से संघर्षविरामसे आतंकवादियों को भर्तियों के जरिए अपनी संख्या बढ़ाने में मदद मिल रही है।
राजनाथ सिंह की इस यात्रा का एक और एजेंडा वार्ता के लिए अलगाववादी नेताों को बातचीत के लिए तैयार करना है।
राजनाथा का कहना है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों सहित सभी के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है। भाजाप के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हाल ही में अलगाववादियों से केंद्र के साथ सार्थक वार्ता में शामिल होने को कहा था।
राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।


