स्वाति मालीवाल केस में आज पुलिस करेगी अरविन्द केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को स्वाति मालीवाल को पीटने और उसके साथ अभद्र व्यवहार के जुर्म में पुलिस ने सीएम के निजी सहायक विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिए था हालाँकि उसके खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिले इसी के चलते पुलिस प्रशासन सीएम के माता-पिता और पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ करेगी

नई दिल्ली।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को स्वाति मालीवाल को पीटने और उसके साथ अभद्र व्यवहार के जुर्म में पुलिस ने सीएम के निजी सहायक विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था हालाँकि उसके खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिले इसी के चलते पुलिस प्रशासन सीएम के माता-पिता और पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ करेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से सुबह 11:30 बजे स्वाति मालीवाल केस में पूछताछ होगी। देखा जा रहा है आम आदमी पार्टी का आज चुनाव प्रचार का शोरगुल भी कुछ देर के लिए थम जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुर्भावना में इतना नीचे गिर चुके हैं कि जिसकी कोई सीमा नहीं। पहले बीजेपी ने आप के मंत्रियों को, फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। इनकी मंशा सिर्फ पार्टी को तोड़ने की है। इतना ही नहीं आज तो उन्होंने सभी हदों को पार कर दिया। इन्होने राजनीती में अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से प्रताड़ित करने की साज़िश रची है।
माना जा रहा है कि स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी पूछताछ हो सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ से पहले आप के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आतिशी पहुंचे सीएम आवास पहुंच गए हैं। बता दें कि आप के बहुत से कार्यकर्ता सीएम आवास पर पहुंचेंगे और अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता से पुलिस की पूछताछ का विरोध करेंगे।
हाल ही में सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा, "ये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता हैं, जिन्होनें हाल में ही केजरीवाल के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन किए थे. ये काफी समय से बीमार चल रहीं हैं, इन्हें चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ती है. आज तानाशाह मोदी पूछताछ के नाम पर इन्हें प्रताड़ित करने के लिए पुलिस भेज रहा है. अपनी गंदी राजनीति के लिए और कितना गिरोगे मोदी जी?"
आप नेताओ इस बात का विरोध करते हुए बीजेपी को यह बात याद दिला रही है कि उस कथित मामले में विभव कुमार की गिरफ़्तारी हो चुकी है, तो अब इस मुद्दे पर सीएम के माता पिता से सवाल करने का कोई मतलब ही नहीं होता। आपको क्या लगता है कि इसमें इनके माता पिता शामिल है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात का दावा करते हुए कहा था कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके ‘बूढ़े’ माता-पिता से पूछताछ करने आएगी पर उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया लेकिन हाँ,आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी।


