आज नए संसद की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, इन सुविधाओं से होगा लैस
आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का शिलान्यास करें
नई दिल्ली। आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का शिलान्यास करेंगे। आज दोपहर एक बजे नए संसद भवन का पीएम मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुरु हुआ। बता दें कि भूमि पूजन के बाद सर्व धर्म प्रार्थना होगी और दोपहर सवा दो बजे पीएम मोदी समारोह को संबोधित करेंगे। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस नए संसद भवन के भूमि पीजन के लिए करीब 200 लोगों को निमंत्रण दिया गया है।
अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो सके। जी हां पीएम मोदी इस नए संसद भवन को ऐतिहासिक बनाएंगे और आजादी की वर्षगांठ पर नए नियमों के साथ साल 2022 में इसमें नए सत्र का आयोजन करेंगे।
मौजूदा संसद और नए संसद भवन के बीच के अंतर की बात करें तो नया संसद भवन बड़ा होगा । नए संसद भवन में लोक सभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा वहीं राज्य सभा का भी आकार बढ़ेगा। सरकार की तैयारी लोकसभा और राज्यसभा की सीटें बढ़ाने की है औऱ इसी को देखते हुए नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है।
आपक बता दें कि नए संसद भवन को कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है और इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा। इस नए संसद भवन को अगले 100 साल की जरूरतों के मद्देनजर बनाया जाएगा।


