Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर आज जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेगे

मोदी 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर आज जाएंगे
X

सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेगे। मोदी शाम लगभग पौने सात बजे यहां हवाई अड्डे पर पहुंचेगे जहां से वह सर्किट हाऊस तक एक विशाल मोटरसाइकिल रैली के साथ जाएंगे।

सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके स्वागत के लिए आयोजित इस लगभग 12 किलोमीटर लंबी रैली के दौरान श्री मोदी एक खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करेंगे। इस रैली में करीब 25000 मोटरसाइकिल शामिल रहने का अनुमान है। इसकी अगुवाई 80 से अधिक महिला बाइकर्स करेंगी।

इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे जिसमें बम निरोधक दस्ते, खुफिया दस्ते समेत 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्री मोदी की एक विशाल (करीब 22 फुट ऊंची) होर्डिंग वेसु रोड पर भी लगायी गयी है जहां लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। उनके स्वागत में 11 किलोमीटर लंबे कपडे के बैनर लगाये गये हैं जिन पर केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी दी गयी है।

मोदी अठवा लाइन्स स्थित सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। रात को वह भाजपा नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। अगले दिन यानी 17 अप्रैल को वह सुबह यहां कतारगाम में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बाद में वह यहां इच्छापुर में एक हीरा कंपनी का भी उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर वह संबोधन भी करेंगे। वह उसी दिन दोपहर निकटवर्ती तापी जिले के बाजीपुरा जायेंगे जहां 400 करोड की लागत से बने सुमुल डेयरी के एक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और महिला दुग्ध उत्पादकों की एक सभा को संबोधित करेंगे। बाद में वह निकटवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के मुख्यालय सिलवासा जाकर वहां उज्जवला योजना समेत विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के करीब 21 हजार लाभाथिर्यों के बीच संबंधित लाभ का वितरण करेंगे। वह वेलुगाम जाकर वहां भी सौर ऊर्जा संबंधी परियोजना आदि का लोकार्पण करेंगे।

वह 17 अप्रैल को ही बोटाद भी जाएंगे जहां सौराष्ट्र के जलाशयों में नर्मदा का पानी भरने से संबंधित महत्वाकांक्षी सौनी योजना की चार में से दूसरी लिंक लाइन के पहले चरण का उद्घाटन और दूसरे चरण के कार्य की शुरूआत करायेगे।

इस योजना के तहत नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से हर साल ओवरफ्लो के कारण बेकार बह जाने वाले जल से सौराष्ट्र के 115 जलाशयों को भरा जाना है। इसके लिंक एक के पहले चरण का उन्होंने गत सितंबर में उन्होेंने उद्घाटन किया था। उनके भावनगर जाने का भी कार्यक्रम हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बाद में वह अहमदाबाद के रास्ते 17 अप्रैल को ही नयी दिल्ली लौट जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it