Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी आज से 2  दिवसीय गुजरात दौरे पर 

मोदी आज गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर आयेंगे और इस दौरान 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट और इससे जुडे पहले अंतर्राष्ट्रीय नोबल विजेता शृंखला संगोष्ठी सह कार्यशाला समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

मोदी आज से 2  दिवसीय गुजरात दौरे पर 
X

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे और इस दौरान आठवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट और इससे जुडे पहले अंतर्राष्ट्रीय नोबल विजेता शृंखला संगोष्ठी सह कार्यशाला समेत कई कार्यक्रमों के अलावा गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नये आधुनिक भवन का भूमिपूजन करेंगे तथा देश विदेश के 50 से अधिक अग्रणी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ ग्लोबल सीईओ समिट में भी शिरकत करेंगे।

मोदी दोपहर बाद करीब दो बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेगे और फिर गांधीनगर में राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे। वह सबसे पहले शाम साढे चार बजे गांधीनगर में 250 करोड की लागत से नये और भव्य रूप में पुननिर्मित हो रहे आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन के भूमिपूजन में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह वहीं हेलीपैड प्रदर्शनी मैदान में ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे जिसमें 14 अलग अलग थीम पर 1500 स्टाॅल स्थापित किये गये हैं।

इसके बाद वह इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट सिटी में बीएसई के पहले अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का भी उद्घाटन करेंगे जो दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज होगा। शाम सात बजे वह अहमदाबाद के सायंस सिटी में नोबल पुरस्कार विजेताओ की सवा माह तक चलने वाली संगोष्ठी सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात समिट के हिस्से के तौर पर आयोजित इस संगोष्ठी सह प्रदर्शनी में कुल नौ पूर्व नोबल विजेता भाग लेंगे।

कल 10 जनवरी को प्रधानमंत्री वाइब्रैंट गुजरात 2017 का गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शाम साढे तीन बजे विधिवत उद्घाटन करेंगे। शाम साढे छह बजे से आठ बजे तक वह ग्लोबल सीईओ समिट में शिरकत करेंगे और फिर रात लगभग साढे दस बजे वापस नयी दिल्ली लौट जाएंगे।

13 जनवरी तक आयोजित द्विवर्षीय ग्लोबल गुजरात समिट के लिए रूस, जापान, आस्ट्रेलिया फ्रांस, सिंगापुर, यूके, संयुक्त अरब अमीरात, डेनमार्क, कनाडा समेत 12 भागीदार देश तथा आठ भागीदार संगठन है। इस दौरान कई सेमिनार और अन्य आयोजन भी किये जाएंगे। इस दौरान खरबों रूपये के निवेश समझौते होने की भी उम्मीद है। पूरे आयेाजन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it