बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का आज दूसरा दिन, सीट बंटवारे व साझा प्रत्याशी पर होगा मंथन
लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी और भाजपा को रोकने के लिए क्या रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दलों की सोमवार को बैठक शुरू हुई

बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी और भाजपा को रोकने के लिए क्या रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दलों की जारी बैठक का आज दूसरा दिन, आज यानी मंगलवार को एक बार फिर विपक्षी नेता लोकसभा चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।
संयुक्त विपक्ष की दूसरी बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसे लेकर तैयारियां जारी है। सड़कों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। बैठक खत्म होने के बाद शाम को विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है।
विपक्षी दलों की यह बैठक तब हो रही है, जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बड़ी बैठक हो रही है।
बैठक के दूसरे दिन गठबंधन का नाम तय किया जाएगा। ‘एकता में शक्ति है’ के नारे के साथ शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में सीट बंटवारे और ज्यादातर सीटों पर साझा प्रत्याशी खड़ा करने, साझा न्यूनतम कार्यक्रम तय करने व संयुक्त आंदोलन की योजना पर चर्चा की जाएगी। सोनिया गांधी को गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
कांग्रेस समेत तमाम दलों के बड़े नेता बैठक के पहले दिन यानी सोमवार को ही बेंगलुरु पहुंच गए थे। शरद पवार आज पहुंचेंगे। पहले दिन उनकी बेटी सुप्रिया सुले पहुंची थी।
बैठक में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी अहम है। बैठक के पहले दिन रात्रिभोज दिया गया, जिसमें 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'यूनाइटेड वी स्टैंड' का नारा दोहराया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। अच्छी शुरुआत के साथ ही आधा काम पूरा हो गया है, आधा बाकी है।’
बता दें बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी के जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल हो रहे हैं।
विपक्ष की बैठक में आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल हो रहे हैं।


