तीजा-पोला पर आज बाजारों में रौनक
त्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार पोला की तैयारियों को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहा है द्य सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े, ज्वैलरी, श्रृंगार सामान जूते -चप्पल का सामान जूते चप्पल बनाना दुकानों में देखी

खरोरा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार पोला की तैयारियों को लेकर बाजार गुलजार नजर आ रहा है द्य सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े, ज्वैलरी, श्रृंगार सामान जूते -चप्पल का सामान जूते चप्पल बनाना दुकानों में देखी जा रही है।
वहीं बाजार में बच्चों के लिए मिट्टी के बने नदिया बैला व जाता भी बिक रहे हैं। बच्चे अपने पसंद के नांदिया बैला व जाता ले जा रहे हैं पोला त्यौहार में बहन- बेटियों को अपने मायके की आने _जाने से बस में भीड़ देखी जा रही है। बीते दो-तीन दिनों में नगर में खरीदारी के चलते लोगों का आना-जाना बढ़ गया है।v
बहने अपने मायके जाने के लिए उत्साहित है। छत्तीसगढ़ के इस पारंपरिक त्यौहार पोला व तीजा का महिलाओं को साल भर से बेसब्री का इंतजार रहता है। पोला व तीजा त्योहारों में मायके जाने के लिए नई नवेली बहू से लेकर बूढ़ी हो चुकी महिलाएं भी उत्सुक रहती है।
पोला त्यौहार में मायके पहुंचकर अपने बचपन की सहेलियों से मिलने का अवसर भी मिलता है। पोला के दिन गांव की सभी लड़कियां व महिलाएं गांव में एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर पोला पटकती है जिसके बाद पारंपरिक खेल कूद, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी, खेलकर अपने बचपन की सहेलियों के साथ पुरानी यादें ताजा करती है।


