आज का दिन समुदाय की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक: सायरा बानो
मुस्लिम समुदाय की महिलाओं से जुड़े तीन तलाक के खिलाफ अदालती लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया
नयी दिल्ली। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं से जुड़े तीन तलाक के खिलाफ अदालती लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि आज का दिन समुदाय की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक है।
बानाे ने शीर्ष न्यायालय का फैसला आने के बाद कहा कि हम इसका स्वागत करते है और समुदाय की महिलाओं को को हालात को समझकर इसे निर्णय को स्वीकार करना चाहिए।
उन्होंने सरकार से जल्दी से जल्दी कानून बनाने की अपील की है। तीन तलाक की लड़ाई को अंजाम तक ले जाने वाली उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली बानो ने पिछले साल शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। बानो की शादी 2001 में हुई थी।
दो बच्चों की माँ बानो को 10 अक्टूबर 2015 को बानो के पति ने तलाक दे दिया था। इसके बाद बच्चों की पढ़ाई और अपना जीवन निर्वाह करने में दिक्कतों को देखते हुए बानो ने न्यायालय में याचिका दायर कर तीन तलाक को चुनौती दी थी।


