बकरीद के लिए जरूरी सामान घरों तक पहुंचाने में जुटा प्रशासन
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज बकरीद पर्व पर सरकार की पहली बड़ी परीक्षा है। सरकार इसमें पास होने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज बकरीद पर्व पर सरकार की पहली बड़ी परीक्षा है। सरकार इसमें पास होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लोगों को आज मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाएगी वहीं बकरीद पर कुर्बानी के लिए लगभग 2 लाख भेड़-बकरियां उपलब्ध कराई गई हैं।
#JAMMU: People trade at a livestock market in the city ahead of #EidAlAdha. pic.twitter.com/yQlpPAAmVQ
— ANI (@ANI) August 11, 2019
प्रशासन ने लोगों के लिए 300 विशेष टेलीफोन बूथ बनाए हैं, ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट अपने परिजनों से बातचीत कर सकें।

जम्मू-कश्मीर में आम लोगों को खाने-पीने और रोजमर्रा के सामानों की कोई दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन ने रोजमर्रा के जरूरी समानों का पर्याप्त भंडारण किया साथ ही कश्मीर के 3697 में से 3557 राशन स्टोर को चालू कर दिया गया है। जिन स्टोर से यहां के आम लोग खरीददारी कर सकते हैं।

मोबाइल वैन के जरिए भी सब्जियों, एलपीजी, चिकन और अंडे लोगों के घर तक पहुंचाए जा रहे हैं। साथ ही छुट्टी के दिन बैंक खुले रखने और एटीएम चालू रखने का फैसला लिया गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों का वेतन जारी किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की कोई घटना न हो, इसलिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को भी बाजारों में चहल पहल रही और लोग खरीददारी करते नजर आए।



