Begin typing your search above and press return to search.
नाबालिगों में तंबाकू सेवन 54 प्रतिशत घटा : नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को कहा कि नाबालिगों में तंबाकू सेवन 54 प्रतिशत घटा है........
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को कहा कि नाबालिगों में तंबाकू सेवन 54 प्रतिशत घटा है। नड्डा ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, मेरा ध्यान हमेशा से युवाओं पर रहा है। मैं यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि 15 से 17 वर्ष उम्र के नाबालिगों में तंबाकू सेवन में 54 प्रतिशत की गिरावट और 18 से 24 वर्ष के युवाओं में 28 प्रतिशत गिरावट आई है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा को यह वैश्विक मान्यता पुरस्कार डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने प्रदान किया। इस उपलब्धि को अपने मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों को मान्यता बताते हुए नड्डा ने कहा, तंबाकू गरीबी का प्रमुख कारक है और परिवार को पूरी तरह से प्रभावित करता है।
Next Story


