आरएसएस को समझने के लिए इमरान को लेने होंगे 7 जन्म : सिन्हा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को समझने के लिये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सात जन्म लेने पड़ेंगे

जौनपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को समझने के लिये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सात जन्म लेने पड़ेंगे।
श्री सिन्हा ने शनिवार को टीडी कालेज में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि आर एस एस क्या है ,इसको समझने के लिए इमरान खान को सात जन्म लेने होंगें ।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति और अमित शाह की अड़िग संकल्प शक्ति, दूरदर्शी चिंतनदृष्टि और सक्षम नेतृत्व क्षमता के कारण भाजपा नीत केंद्र सरकार ने साहसिक निर्णय लेते हुए धारा 370 धारा 35 ए को समाप्त कर कांग्रेस की भूल मे सुधार किया।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी और श्री शाह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को पूरा करने का कार्य किया है। पहले जम्मू-कश्मीर में अलग संविधान, अलग ध्वज का चलन था जो कहीं ना कहीं उसे भारत से पृथक बनाया करता था लेकिन इस धारा को हटाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प पूरा किया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि धारा 370 की वजह से जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख का विकास ठीक ढंग से नहीं हो रहा था। जम्मू कश्मीर में ही धाराओं की वजह से विकास की जगह अलगाववाद आतंकवाद परिवारवाद ने ले लिया था। जिस वजह से अब तक जम्मू कश्मीर में बारिश 42000 से अधिक निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दोनों धाराओं के समाप्त होने से जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों का वर्तमान एवं भविष्य सुरक्षित होगा।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश के आवास व शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि धारा 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को नकारात्मक प्रभाव से मुक्त करने का कार्य हुआ है ।धारा 370 के कारण भारतीय संसद द्वारा जनकल्याणकारी कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे, जिस वजह से वहां का विकास प्रभावित था लेकिन अभी कानून जम्मू कश्मीर लद्दाख में लागू होंगे और वहां का विकास निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।


