Top
Begin typing your search above and press return to search.

दोबारा खिताब अपने नाम करने के लिए सुधारनी होंगी छोटी-छोटी गलतियां : भुवनेश्वर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के उप-कप्तान और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उनकी टीम को फिर से खिताब पर कब्जा जमाने के लिए छोटी-छोटी गलतियों में सुधार

दोबारा खिताब अपने नाम करने के लिए सुधारनी होंगी छोटी-छोटी गलतियां : भुवनेश्वर
X

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के उप-कप्तान और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि उनकी टीम को फिर से खिताब पर कब्जा जमाने के लिए छोटी-छोटी गलतियों में सुधार करना होगा।

भुवनेश्वर ने कहा," हमारा उद्देश्य फिर से चैंपियन बनना है लेकिन हमें पता है कि यह आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि अन्य बाकी टीमें भी काफी मजबूत हैं। इसलिए पूरे टूर्नामेंट में हमें चीजों को सही ढंग से करने की जरूरत है ताकि हम दोबारा खिताब अपने नाम कर सकें।"

हैदराबाद की टीम ने इस बार अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों डेविड वार्नर और भुवनेश्वर को रिटेन किया था। भुवी 2016 और 2017 में लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वार्नर टीम में नहीं हैं क्योंकि बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया है।

यह पूछे जाने पर कि सात अप्रैल से शुरू हो रहे लीग के 11वें संस्करण के लिए उनके पास कोई खास रणनीति है, उन्होंने कहा कि अभी उनके पास कोई योजना नहीं है, लेकिन मुकाबले शुरू होने से पहले कुछ अलग रणनीति तय की जाएगी।

28 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, " इस तरह की कोई खास रणनीति नहीं है, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर टीम मीटिंग में ही टीम के अनुसार रणनीति तय करते हैं। मैच शुरू होने में अभी एक सप्ताह का समय बचा हुआ है और उससे पहले ही हम कुछ नया करने जा रहे हैं।"

गेंदबाजी विभाग में हैदराबाद के पास भुवनेश्वर के अलावा और कोई दूसरा अनुभवी गेंदबाज नहीं है, जो उनका साथ दे सके। ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ सकता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाज का मानना है कि वह ऐसा नहीं सोचते हैं।

भुवनेश्वर ने कहा, "गेंदबाजी विभाग में हमारे पास राशिद खान और सिद्वार्थ कौल हैं, जिन्होंने पिछले संस्करण में काफी अच्छे प्रदर्शन किए थे। इसके अलावा और भी कई नए युवा चेहरे हैं। इसलिए हमारे पास एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे नहीं लगता है कि अनुभव की कमी का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ने वाला है।"

उन्होंने कहा,"अनुभव का मतलब यह नहीं कि आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चार या पांच आईपीएल खेल चुके हैं। इसलिए अनुभव से ज्यादा खिताब जीतना अहम है।"

स्विंग मास्टर भुवनेश्वर का मानना है कि लीग भारत को कई तेज गेंदबाज दे सकती है। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में टीम में केवल एक या दो तेज गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन मौजूदा समय में भारत के पास उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में कई तेज गेंदबाज हैं।

उन्होंने कहा," इसका सही कारण जानना मुश्किल है, लेकिन यदि हमारे घरेलू टूर्नामेंट देखें तो यह बहुत अच्छा है। आईपीएल पिछले 10 वर्षों से चला आ रहा है। यहां कई अच्छे कोच भी हैं इसका श्रेय आईपीएल को ही जाता है। हां, यह प्रारूप छोटा है, लेकिन मुश्किल समय में भी आपको अपने अनुभव और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it