समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव रखें कायम : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से समाज में कलह फैलाने वालों के बहकावे में न आने की अपील करते हुए आज कहा कि प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का माहौल कायम कर लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल विकास के लिए करे

लखीसराय। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से समाज में कलह फैलाने वालों के बहकावे में न आने की अपील करते हुए आज कहा कि प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का माहौल कायम कर लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल विकास के लिए करें।
श्री कुमार ने यहां 92 करोड़ 59 लाख 97 हजार रुपये की लागत से कुल नौ सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सूर्यगढ़ा के मध्य विद्यालय माणिकपुर प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, “कुछ लोग भड़काकर झगड़ा लगाने की कोशिश में लगे हैं। आप उनके बहकावे में न आयें। समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का माहौल कायम रखते हुए अपनी शक्ति का उपयोग विकास तथा समाज की तरक्की के लिए करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में प्रवाहित होने वाली नदियों के जल का उपयोग सिंचाई के रूप में करने के लिए आज इन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिन पर एक सप्ताह के अंदर काम शुरू हो जाएगा क्योंकि 15 माह के अंदर (मार्च 2020 तक) इन योजनाओं का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 76 प्रतिशत लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर ही निर्भर हैं। कृषि का अर्थ अनाज उत्पादन से लेकर मत्स्य पालन, पशुपालन, फल की खेती, सब्जी उत्पादन जैसी अन्य कई चीजों से है। इन सभी क्षेत्रों में काफी काम किये गये हैं।


