उद्यमियों की समस्या जानने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी ने किया दौरा
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारी अपनी समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक किया
ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारी अपनी समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक किया, उद्यमियों की समस्या को सुनने के बाद तुरंत प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंच कर समस्याओं को देखा और जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया।
उद्यमियों की समस्या का समाधान के लिए जीएम. प्रोजेक्ट राजीव त्यागी, डीजी एमपी. के. कौशिक, व उनके सहयोगियों ने औद्योगिक क्षेत्रों का मंगलवार को दौरा किया, जिसमे सभी समस्याओं को नजदीक देखा हमारे सदस्यों ने उन्हें मौके पर अवगत कराया।
इस अवसर पर आईआईए के अध्यक्ष एस.पी. शर्मा ने बताया कि जिस तरह से प्राधिकरण के अधिकारी हम लोगों की समस्या के साधान के लिए त्वरित मौके पर पहुंच कर अवलोकन किया और जल्द ही कारवाई करने का आश्वासन दिया हैं मैं आईआईए की ओर से उनकी कार्य शैली की सराहना करता हूं। इस मौके पर सीईओ पीके. तिवारी, रहमान व सोहराब जामी मौजूद रहे।


